मैंने यूनिक कम्प्यूटर्स करौली से RS-CIT कोर्स किया है। यह एक अच्छी संस्था है, यहाँ पर नियमित रूप से प्रैक्टिकल एवं थ्योरी क्लासेज होती हैं। यहाँ पर अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जाता है। समय समय पर टेस्ट भी लिए जाते हैं।
- Sonam Meena (RS-CIT)
RS-CIT करने के लिए यूनिक कम्प्यूटर्स सबसे अच्छा सेन्टर है। यहाँ पर नियमित क्लासेज होती हैं। प्रैक्टिकल भी नियमित कराये जाते हैं और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाता है।
यहाँ के स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है। वे सभी स्टूडेंट्स के साथ अच्छे से व्यवहार रखते हैं।
- Sapna Meena (RS-CIT)
मैं राज भारद्वाज करौली शहर का निवासी हूँ। मैंने RS-CIT सन् 2017 में अन्य संस्थान से की थी। लेकिन मैने कुछ समय के लिए यूनिक कम्प्यूटर में कुछ अतिरिक्त सीखने के लिए कक्षाऐं लेना शुरू किया। यहॉ मैने नियमित रूप से कक्षाऐं ली। यहॉ मैनें देखा कि प्रैक्टिकल कक्षाऐं भी नियमित चलती थी तथा यहॉ सभी कोर्सेज के अलग-अलग अध्यापक थे। यहॉ मुझे प्रतिदिन सभी अध्यापकों से कुछ-ना कुछ सीखने मिला तथा यहॉ मुझे पढने के लिए अच्छा वातावरण मिला। यूनिक कम्प्यूटर करौली का सर्वश्रेष्ठ इस्टिीट्यूट है।
- Raj Bhardwaj (Basic Computer Knowledge)
यूनिक कम्प्यूटर्स करौली सफलता की जिम्मेदारी है इस में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जाती है। इसमें समयानुसार, स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसमें टेस्ट और स्टडी मेटेरियल उपलब्ध है। सभी बच्चो पर विशेष फोकस किया जाता है। इस सेन्टर की लैब में 20 कम्प्यूटर उपलब्ध है। लैब व स्मार्ट क्लास के द्वारा तैयारी कराई जाती है। सेन्टर में टीचरों का बच्चोंं के प्रति व्यवहार काफी अच्छा है। सेन्टर का वातावरण भी बहुत अच्छा है और आस-पास का भी वातावरण अच्छा है। यूनिक कम्प्यूटर्स का एक मोबाईल ऐप भी है जो कि अध्ययन के लिए काफी हैल्पफुल है।
- Sheetal Parasar (RS-CFA)
यूनिक कम्प्यूटर्स, करौली का सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर संस्थान है। यहॉं पर नियमित रूप से कक्षाएं चलती है। प्रेक्टिकल व थ्योरी दोनों पर ही ध्यान दिया जाता है। प्रिन्टेड बुक्स उपलब्ध करवायी जाती है सभी कोर्सेज के लिए अलग-अलग टीचर्स है। कम्प्यूटर लैब भी काफी बडी है। मुझे यहॉं पर कम्प्यूटर के बारे में नई चीजे सीखने मिली। मैने एग्जाम से पहले पूरा सिलेबस कवर कराया जाता है साथ ही टेस्ट सीरीज भी चलायी जाती है। मॉक टेस्ट लिये जाते है जिससे रिवीजन हो सके। स्मार्ट क्लास द्वारा तैयारी कराई जाती है। पढने के लिए अच्छा वातावरण दिया जाता है। सभी टीचरो का व्यवहार भी बहुत अच्छा है। सेन्टर शोर-शराब से दूर है तथा इसके साथ ही एक अच्छी जगह पर स्थित है।
- Kratika Goyal (RS-CIT)
सर्विस प्रोवाइडर के रूप यूनिक कम्प्यूटर्स की सेवाएं बेहतरीन है। आपके द्वारा सभी सूचनाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाती है इसके अलावा ज्ञान केन्द्र द्वारा किये जाने वाले कार्यों का भी नियमित फ़ॉलोअप लिया जाता है। सम्बन्धित सामग्री बुक्स, प्रमाण पत्र इत्यादि सभी समय पर उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।
- Yogendra Singhal, Unique Computers, Karauli
नीचे दिए कुछ कारणों से मुझे यूनिक कम्प्यूटर्स बहुत अच्छा लगता है:-
- पढ़ने योग्य वातावरण
- सभी मूलभूत आवश्यकताएं उपस्थित
- शिक्षकों का व्यवहार अच्छा
- प्रैक्टिकली ज्ञान देना
- प्रत्येक विद्यार्थी पर अलग से ध्यान देना
- सेन्टर का शोर-शराबे से दूर होना तथा इसके साथ ही एक अच्छी जगह पर उपस्थित होना
- अनुभवी अध्यापक
- मॉक टेस्ट लेना
- Nishu Sharma
मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का वातावरण बहुत अच्छा लगा। यहाँ पर अनुशासित वातावरण है। साथ ही सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का पारस्परिक व्यवहार बहुत अच्छा है। RS-CIT कोर्स के दौरान मुझे कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी मिली। यहाँ के सभी अध्यापक हमारी समस्याओ पर ध्यान देते है तथा उनका निवारण करते है।
- Aman kr. Gupta
I read in Unique Computers, Karauli. Here are many teachers in our institute. Their behaviour is very loving. They come daily time-to-time in our institute. Institute owner behaviour is very good. Our faculty teach us with full confidence. Tulsi sir teaches us computer. All teachers have very good nature. Unique Computers is the best institute of Karauli. Thank you.
- Jeetendra Saini
I am quite impressed with the Service Unique Computers provides to its students. Their approach was completely friendly and I felt home from Day 1. The lecturer had supreme teaching skills and knowledge about the subject. Really looking forward for another course!
- Dheerendra Singh Chauhan
I would like to say that both the lecturer and the institute are highly organized and deliver their duties to a high standard. The institute premises are tailored to student needs, feature a top-class setup, always tidy and it is technically equipped to the highest standard. I would definitely recommend Unique Computers to other students.
- Rahul Gupta
My name is Bilonia Amitkumar. I have completed RSCIT course. Unique Computers is a fantastic institute of the Karauli. It clears all the concepts of RSCIT course and it is excellent. Teachers clear all the doubts. Unique Computers is the best institute in Karauli district. Thanks.
- Bilonia Amit kumar
My name is Ashirvad Goyal. I read in class 9th. I join Unique Computers because it is very good coaching institute. Here we go learning something. Our teachers teach us very well. They teach us with the help of projector for an hour. Here was a daily routine of two types of classes – Theory and Practical. In a week, we get 3 theory and 3 practical classes in coaching. I like Unique Computers very much.
- Ashirvad Goyal
ये सेन्टर बहुत अच्छा था। इसकी एक ख़ास विशेषता यह थी कि रेगुलर क्लासेज लगती थी। यूनिक कम्प्यूटर्स से RSCIT कोर्स का काफी अच्छा अनुभव रहा। Thanks to यूनिक कम्प्यूटर्स।
- Ghanshyam Meena
मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का अनुशासित वातावरण बहुत अच्छा लगा । यहाँ पर थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की कक्षायें नियमित रूप से चलाई जाती हैं। यहाँ की प्रैक्टिकल लैब मुझे बहुत श्रेष्ठ लगी जहाँ मुझे RS-CIT कोर्स के दौरान कंप्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी सीखने को मिली साथ ही स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था भी की गई है जहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है। यहाँ का स्टाफ भी बहुत अच्छा है। I Love Unique Computers :)
- Mankesh Meena
मुझे यूनिक कंप्यूटर्स में आकर बहुत अच्छा लगा। यहाँ पर प्रैक्टिकल एवं थ्योरी की कक्षायें नियमित रूप से चलाई जाती हैं जिसके लिए प्रतिष्ठित लैब तथा प्रोजेक्टर क्लास रूम की व्यवस्था की गई है। साथ ही साप्ताहिक टेस्ट सीरीज भी चलाई जाती है जिससे रिवीजन भी होता रहता है। भविष्य में भी किसी भी कोर्स के लिए मैं यूनिक कंप्यूटर्स में ही वापस आना चाहूंगी।
- Kritika khowar
मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का स्टाफ बहुत अच्छा लगा । यहाँ के सभी अध्यापकों का यह प्रयास रहा कि हमें हर चीज़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिले और हम अधिक कुशल बनें । मैं यहाँ के सभी अध्यापकों का बहुत आदरपूर्वक आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझे RS-CIT कोर्स में इतना कुशल बनाया है । आगे भी मुझे मौका मिला तो मैं यूनिक कंप्यूटर्स में पढना चाहूंगी।
- Krishna Meena
हमें यूनिक कॉलेज में पढ़ने आना बहुत ही अच्छा लगता है क्यूंकि यहाँ पर नियमित कक्षाएं संचालित होती है। कोई भी टॉपिक समझ में नहीं आता है तो यहाँ के प्रशिक्षक अच्छी तरीके से उस टॉपिक को विस्तारपूर्वक अलग अलग भी समझते है। विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से कंप्यूटर के अलावा अन्य जानकारियां भी हमें उपलब्ध करवाई जाती है।
- Rajani Kumari Singhal
यूनिक कॉलेज हमारे शहर की एक बहुत ही अच्छी संस्था है। यहाँ का माहौल बहुत ही अच्छा है। यहाँ के टीचर्स भी बहुत बढ़िया है। जिनके द्वारा हमें हमारे कोर्स पाठ्यक्रम को बढे ही प्रभावी तरीके से पढ़ाया जाता है। यहाँ पर कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल के साथ साथ थ्योरी क्लासेज भी चलती है। इसके विभिन्न प्रकार के अन्य एक्टिविटीज भी होती है।
- Poonam Kumari Mahawar
यूनिक कॉलेज का स्टाफ बहुत अच्छा है। यहाँ के कंप्यूटर प्रशिक्षक बहुत ही अच्छे तरीके के हमें कंप्यूटर सीखाते हैं। हमें पढाई के अंतर्गत जो भी परेशानी आती है उसको बड़े हो अच्छे तरीके से समझा कर समाधान करते है। हमें मौका मिला तो हम आगे भी इसी कॉलेज से अन्य आवश्यक कोर्सेज करना पसंद करेंगे।
- Rachna Singhal
I enjoyed every lesson, sometimes learning with a fun atmosphere makes you not see a course like an errand.
- Vijay Laxmi
I am satisfied with the Unique Computers. Unique Computers’s teachers are talented and helpful for us.
- Abhishek K Biloniya
मैं अतुल कुमार चतुर्वेदी यूनिक कम्प्यूटर्स में अध्ययन करता हूँ। यूनिक कम्प्यूटर्स क्लास करौली के अंदर सबसे अच्छी क्लास है। यहाँ पर सर अच्छी पढ़ाई करवाते हैं। इसी प्रकार से मुझे यूनिक कम्प्यूटर्स बहुत अच्छा लगा। इसी कारण सभी बहन-भाइयों से निवेदन है कि यदि आप RS-CIT कोर्स करना चाहते हैं तो आप यूनिक कम्प्यूटर्स से कीजिये ताकि आपको अच्छा ज्ञान दिया जाए। धन्यवाद।
- Atul Chaturvedi
हमारे यूनिक कम्प्यूटर्स, करौली के स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है। वे सभी लर्नर्स को अच्छी तरह से पढ़ाते हैं तथा अपने मन का सम्पूर्ण ज्ञान लर्नर्स को देते हैं। जिसके कारण ये कोचिंग करौली जिले में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग मानी जाती है। हमारे प्रिय सर तुलसी जी सभी विद्यार्थियों से अच्छा व्यवहार करते हैं तथा बच्चों की प्रत्येक समस्या का हल आसानी से कर देते हैं। हमारे तीनों Teachers बहुत अच्छे हैं।
- Peetam singh Gurjar